- Home
- उत्तराखण्ड
- सैलानियों की भीड़ से राजमार्ग पर लगी वाहनों की लंबी लाइन लगी

सैलानियों की भीड़ से राजमार्ग पर लगी वाहनों की लंबी लाइन लगी
ऋषिकेश। वीकेंड पर तीर्थनगरी पर्यटकों से गुलजार हो गई। सैलानियों की भीड़ से राजमार्ग पर दिनभर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। बढ़ती गर्मी और उमस में लोगों को परेशानी हुई। सड़क पर दिनभर वाहनों की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए। होटल, कैंप भी पर्यटकों से पैक हो गए हैं।
शनिवार को लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, मुनिकीरेती, तपोवन और ऋषिकेश में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली। राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश आदि प्रातों के पर्यटकों की आमद तीर्थनगरी में देखने को मिली। नेपाली फार्म से लेकर श्यामपुर, नटराज चौक, कोयलघाटी, चंद्रभागापुल, कैलासगेट, मुनिकीरेती, शिवानंद गेट, तपोवन तक दिनभर वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। वाहनों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन को श्यामपुर बाइपास से नटराज चौक होते हुए भद्रकाली चौराहे से सीधे तपोवन के लिए मार्ग को परिवर्तित करना पड़ा। कुछ वाहनों को मुनिकीरेती पीडब्ल्यूडी तिराहे से डायवर्ट करना पड़ा। तपोवन, मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम में होटल फुल हो गए। शिवपुरी, ब्रह्मपुरी, घट्टूगाड़, बैरागढ़ आदि जगहों पर संचालित कैंप भी सैलानियों से पैक हो गए। गंगा तट और गंगाघाटों पर पर्यटक दिनभर अठखेलियां करते हुए दिखाई दिए। गर्मी से निजात पाने के लिए नीरगड्डूू और कालीकुंड में भी पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली। लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर वाहनों की लाइन लगी रही। नीलकंठ धाम में सैकड़ों की तादाद में शिवभक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक भी किया। पर्यटकों की बढ़ती भीड़ देख स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं। कोरोना कर्फ्यू के चलते प्रदेश सरकार ने थोड़ी राहत दी है। इस राहत के दौरान सैलानी तीर्थनगरी के होटल और कैंपों की सप्ताहभर पहले से ही एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। जिससे शनिवार और रविवार को यहां सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है।