Breaking News
  • Home
  • स्वास्थ्य
  • डॉक्टर ऐश्वर्या काण्डपाल ने 4 बच्चों की शिक्षा के लिए बढ़ाया पहला कदम।

डॉक्टर ऐश्वर्या काण्डपाल ने 4 बच्चों की शिक्षा के लिए बढ़ाया पहला कदम।

By on July 11, 2021 0 267 Views

कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन)कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग की वरिष्ठ महिला डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल ने कोटाबाग ब्लॉक के सीमांत गांव गेबुआ के चार गरीब परिवारों की चार बेटियों की इंटर तक की शिक्षा का जिम्मा उठाया था। जिसके चलते उन्होंने आज राजकीय इंटर कॉलेज बैलपड़ाव में जाकर प्रधानाचार्य व स्कूल स्टाफ के सामने 4 बच्चों व उनकी माताओं को स्कूल ड्रेस, कॉपी, किताब, जूते, मोजे, स्कूल बैग, वितरित किए। डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल ने कहा पैसों की कमी की वजह से किसी की शिक्षा नहीं रुकनी चाहिए, सभी को शिक्षा पूर्ण करने का पूरा अधिकार है। डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल ने कहा की चारों छात्राएं पड़ने मैं काफी होशियार हैं। लेकिन पैसों की कमी के कारण वह आगे शिक्षा नहीं कर पा रही थी, जिस कारण उन्होंने इन चार छात्राओं की इंटर तक की शिक्षा का जिम्मा लिया। और मुझे पूरी उम्मीद है, वह पढ़ाई कर अपना अपने परिवार का अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर करेंगी और कुछ बन जाएंगी। उन्होंने कहा कि वह आगे भी गरीब छात्राओं की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगी। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य से चारों छात्राओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल के साथ, मीना बिष्ट, अंशु पांडे, स्कूल के प्रधानाचार्य श्री डीडी आर्य, शिवकरण, महेंद्र कुमार आर्य, सूरज पाल सिंह, देवेंद्र कुमार, शिक्षक मौजूद रहे।
आज मैंने अपने सपने की शुरुआत कर दी है, मैं आगे भी लड़कियों की मदद के लिए हर संभव कोशिश करूंगी,और अन्य बच्चों की मदद के लिए भी प्रयासरत रहूंगी।

डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग
कोटाबाग के अंशु पाण्डेय व गेबुआ की मीना बिष्ट के सहयोग से यह सब हो पाया हैं, अंशु पांडे ने ही मुझे यह कार्य करने के लिए प्रेरित किया था, अगर ये लोग नहीं होते तो शायद मैं यह जिम्मेदारी नहीं उठा पाती, मैं इन दोनों का साथ देने के लिए धन्यवाद करती हूं।