Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • भाजपा के झांसे में नहीं आयगी उत्तराखंड की जनता, शिशुपाल रावत

भाजपा के झांसे में नहीं आयगी उत्तराखंड की जनता, शिशुपाल रावत

By on July 13, 2021 0 283 Views

रामनगर। ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत के द्वारा घोषणा की गई थी कि उत्तराखंड में 100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी और 200 यूनिट बिजली पर आधी छूट मिलेगी आम आदमी पार्टी ने पहले ही कह दिया था कि यह सिर्फ जुमलेबाजी है कोरी घोषणा हैं लोगों को बरगलाने का काम हो रहा है, और वही हुआ ठीक उसके उलट 24 घंटे में मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि क्या आप उत्तराखंड को 100 यूनिट बिजली फ्री देंगे तो उन्होंने कहा कि अभी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई चर्चा होगी तो बात करेंगे, बीजेपी के अन्य लोगों ने भी जब मंत्री के बयान का विरोध करना शुरू किया है तो मंत्री जी का फिर अपना बयान बदलना पड़ा कि मैंने घोषणा नहीं की थी अधिकारियों को इस पर चर्चा करने के लिए कहा था आज भाजपा के कारनामे मुख्यमंत्रियों के काम से लेकर मंत्रियों के बयान सुनकर हैरान है वह लाचार है ऐसा लगता है कि सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही पहला काम होगा।हर परिवार को प्रतिमाह, 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की गारंटी है जिसके पीछे पूरा होमवर्क है ,ये आप द्वारा उत्तराखंड के लिए बनाया, एक ऐसा माॅडल है ,जो पूरी तरह से कैलकुलेट किया गया है। ये सिर्फ घोषणा नहीं है बल्कि हकीकत है ,जो सरकार बनते ही सबसे पहले पूरी की जाएगी। इस योजना से सबसे ज्यादा राहत महिलाओं को होगी क्योंकि 300 यूनिट बिजली फ्री से बिजली का आर्थिक बोझ , कम होगा ।
दिल्ली में आप की सरकार दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली दे रही है उत्तराखंड में भी सरकार बनते सबसे पहले ,मुफ्त बिजली,सारे पुराने बिल माफ,किसानों को फ्री बिजली और 24 घंटे बिजली की गारंटी को पूरा किया जाएगा।