Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • 20 बार चाकू से वार, 6 बार पत्थर से कुचला, दिल्ली में दिल दहलाने वाला मामला, किशोरी की सनकी ने की हत्या, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO

20 बार चाकू से वार, 6 बार पत्थर से कुचला, दिल्ली में दिल दहलाने वाला मामला, किशोरी की सनकी ने की हत्या, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO

By on May 29, 2023 0 366 Views

दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहा पर एक सनकी आशिक ने 16 साल की नाबालिग लड़की की हत्या (Delhi Minor Girl Murder) कर दी है. हत्या की यह वारदात सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुई है. आरोपी साहिल ने किशोरी पर चाकू से हमला किया और फिर 20 बार चाकू से वार किए. बाद में आरोपी ने किशोरी पर पत्थर से भी हमला किया. फिलहाल, आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. प्रेम-प्रसंग (Love Affairs Issue) से जुड़ा यह मामला है.

 

 

 

 

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के शाहबाद के डेरी इलाके की यह घटना है. 16 साल की किशोरी साक्षी अपनी दोस्त नीतू के बेटे के बर्थडे पर जा रही थी. इस दौरान साहिल नाम के युवक ने उसे रोक लिया. दोनों के बीच बहसबाजी हुई और फिर आरोपी ने किशोरी पर चाकू से 20 से ज्यादा बार वार किए. इसके बाद युवक ने किशोरी पर पत्थर से भी हमला किया और छह बार उसका चेहरा कुचल दिया.

पुलिस के मुताबिक, साहिल और साक्षी की दोस्ती थी, लेकिन बीते कल उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. साक्षी जब अपनी दोस्त नीतू के बेटे के बर्थडे में जा रही थी तो इसी बीच आरोपी युवक ने साक्षी को रास्ते मे रोका और उसपर कई बार चाकू से हमला किया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में सभावित ठिकानों पर रेड कर रही है.

पड़ोसी है आरोपी, फ्रिज रिपेयर करता है साहिल

आरोपी सहिल फ्रीज और एसी रिपेयरिंग का काम करता है. लड़का-लडक़ी काफी वक्त से रिलेशनशिप में थे और एक दूसरे को काफी पहले से जानते थे. आरोपी साहित 20 साल का है औऱ बात बंद होने के चलते वह गुस्से में था. पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी जुटा ली है और बताया जा रहा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा. साहिल के पिता ने बताया कि उनके फरार होने की बात झूठी है और वह जांच में सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने ही साहिल के बारे में पूरा जानकारी पुलिस को दी है.