Breaking News

By on July 2, 2023 0 348 Views

न्यूज़ डेस्क : इस दुनिया में एडवेंचर (Adventure) पसंद लोगों की कोई कमी नहीं हैं और ऐसे लोग अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर किसी न किसी जगह पर एडवेंचर के लिए निकल जाते हैं. एडवेंचर लवर्स अक्सर ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ना, ट्रेकिंग करना, ऊंचाई से छलांग लगाना, हवा में करतब दिखाना और पानी में गोते लगाने जैसे कारनामें करना पसंद करते हैं, लेकिन कई बार ऐसे एडवेंचर के दौरान जरा सी लापरवाही के चलते हादसे भी हो जाते हैं. इसी कडी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाली वीडियो (Viral Video) तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें एडवेंचर करने की एक बच्चे को भारी कीमत चुकानी पड़ती है, क्योंकि एडवेंचर के चक्कर में छह साल का बच्चा 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर जाता है.

देखें वीडियो-

दिल दहला देने वाला यह वीडियो मेक्सिको के मॉन्टेरी स्थित एक पार्क का बताया जा रहा है, लेकिन इसके साथ इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि गिरने के बाद बच्चे की क्या हालत हुई होगी. हालांकि इतना अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है कि 40 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद बच्चे की हालत गंभीर होगी.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वो एक शख्स के साथ जिप लाइन एडवेंचर के मजे ले रहा है. उसके साथ जो शख्स है उसे देखकर लगता है वो बच्चे का पिता है. इस एडवेंचर के दौरान वो बच्चे के पीछे दिखाई दे रहा है, लेकिन कुछ देर बाद अचानक से बच्चे के शरीर में बंधी रस्सी टूट जाती है और बच्चा नीचे गिर जाता है. बताया जा रहा है कि जिप लाइन की ऊंचाई करीब 40 फीट थी. यकीनन इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी इस तरह के एडवेंचर को करने से पहले बार-बार सोचने पर मजबूर हो जाएगा.