उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर आम, लीची व कनेर के पौधे लगाये।
काशीपुर। (रविन्द्र )देवभूमि उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर राइजिंग फाउंडेशन ने बच्चों के साथ चैती चौराहा के निकट शुगर फैक्ट्री रोड पर आम, लीची व कनेर के पौधे लगाये। इस पर्व को मनाते हुए फाउंडेशन अध्यक्ष श्रीमती सुधा राय ने बच्चो को इसलिए साथ लिया कि उन्हें भी पता रहे कि हम हरेला पर्व आखिर क्यों मनाते हैं और पौधे ही क्यों लगाए जाते हैं। श्रीमती राय के मुताबिक, उनके द्वारा बच्चों को हरेला पर्व तथा इस दिन लगाए जाने वाले पौधों की महत्ता बताई गई।

