
विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मरों से हटाई झाड़ियां।
कालाढूंगी। कालाढूंगी में वर्षा शुरू होने के बाद विद्युत विभाग ने विद्युत तारों और ट्रांसफार्मरों के आसपास से झाड़ियां हटाने का काम शुरू कर दिया है। सुरक्षा के मद्देनजर कालाढूंगी उपखंड के उपखंड अधिकारी दीपक पाठक के दिशा निर्देशन में कालाढूंगी उपखंड अंतर्गत आने वाले ट्रांसफार्मरों के आसपास उगी झाड़ियों को हटाया जाने लगा है। बुधवार को कालाढूंगी नगर के कई ट्रांसफार्मरों के आसपास उगी झाड़ियों को हटाया गया। उपखंड अधिकारी दीपक पाठक ने कहा कि बरसात के दिनों में सुरक्षा का ख्याल रखें, अनावश्यक तरीके से विद्युत पोलों को न छुएं, अपने बच्चों को भी जागरूक करें। ट्रांसफार्मर के आसपास ना जाएं। उन्होंने कहा कि उपखंड अंतर्गत आने वाले सभी ट्रांसफार्मरों के आसपास उगी झाड़ियों को समय-समय पर हटाया जाता रहेगा। इस अभियान में कालाढूंगी जेई दीपक बिष्ट, मो, आसिफ आदि विद्युत कर्मी जुटे हुए थे।