कोटाबाग ब्लॉक के कई ग्राम सभा पीने के पानी को तरसे
कोटाबाग। (शाकिर हुसैन) कोटाबाग ब्लॉक के आंवलाकोट,गिनतीगांव, खीमुआपीपल, आदि गांव में पिछले 1 सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप है, पेयजल आपूर्ति ठप होने से कई ग्राम सभा के ग्रामीण पानी के लिए अफरा – तफरी मजा आ रहे हैं। वो मजबूरन पानी लेने के लिए नदी नालों में जाने को मजबूर हैं। बरसात के मौसम में नदी नालों में तेजभाव होने के कारण जान जोखिम में डालकर ग्रामीण पानी लेने को मजबूर है। व्यापारी मुकेश वर्मा ने बताया कि कई बार जलसंस्थान के कर्मचारियों को पानी की दिक्कत के लिए कहा लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। शनिवार को कोटाबाग व्यापार मंडल ने खंड विकास अधिकारी कोटाबाग श्याम सिंह नेगी के माध्यम से जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन भेजा, ज्ञापन में पेयजल आपूर्ति ठीक करने की मांग की कही, ज्ञापन देने वालों में मुकेश वर्मा,विनोद बधानी, विनोद पांडेय, राजू कनवाल, निर्मल अग्रवाल, घनानंद सट्टा, मुकेश त्रिपाठी सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

