Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • मंदिर से चोरी हुई चप्पल, युवक ने दर्ज करा दी ऑनलाइन FIR, आहत हुए युवक ने लिखा- ईमानदारी की कमाई से खरीदी थी

मंदिर से चोरी हुई चप्पल, युवक ने दर्ज करा दी ऑनलाइन FIR, आहत हुए युवक ने लिखा- ईमानदारी की कमाई से खरीदी थी

By on July 10, 2023 0 258 Views

कानपुर: चोरी की वारदातों के मुकदमा आए दिन शहर के विभिन्न थानों में दर्ज होते हैं। लेकिन चप्पल चोरी का एक मामला इंटरनेट मीडिया पर काफी छाया हुआ है। युवक रविवार मंदिर में दर्शन करने गया तो वहां से उसकी चप्पल चोरी हो गई । युवक ने इस मामले में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी है।

दक्षिण दबौली निवासी कान्ति शरण निगम रविवार सुबह थाना ग्वालटोली क्षेत्र स्थित श्री भैरव जी में दर्शन करने गए थे। उन्होंने चप्पल मंदिर से बाहर ही उतार दी और दर्शन करके लौटे तो चप्पल अपने स्थान पर नहीं थी। कांति के मुताबिक इसके बाद उन्हें नंगे पैर ही घर वापस लौटना पड़ा।

इस घटना से बेहद आहत हुए और उन्होंने यूपी पुलिस की वेबसाइट पर जाकर खोया पाया में अपनी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी। आनलाइन शिकायत में कहा गया है नीले रंग की दानेदार सात नंबर की रबड़ चप्पल मंदिर में फूल बेचने वाली दुकान के पास किनारे उतारी थी,जो कि वापस आने पर नहीं मिली। यह चप्पल उन्होंने अपनी ईमानदारी की कमाई से खरीदी थी।

कांति ने पुलिस से अनुरोध किया है कि वह उसकी खोई हुई चप्पल तलाश कर दे। हालांकि इस शिकायत इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित है लेकिन अब तक कमिश्नरेट पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है। एक अधिकारी के मुताबिक की शिकायत सीधे लखनऊ में दर्ज होती है और वहां से संबंधित जनपदों में भेजी जाती है।