Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • CM धामी से मिले संबित पात्रा, उत्तरकाशी जगन्नाथ मंदिर के विकास को लेकर हुई चर्चा: VIDEO

CM धामी से मिले संबित पात्रा, उत्तरकाशी जगन्नाथ मंदिर के विकास को लेकर हुई चर्चा: VIDEO

By on July 11, 2023 0 287 Views

देहरादूनः मुख्यमंत्री आवास देहरादून में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान संबित पात्रा ने सीएम धामी से उत्तरकाशी जिले के साल्ड गांव में 12वीं शताब्दी में आदि गुरु शंकराचार्य की ओर से स्थापित जगन्नाथ मंदिर के बारे में विस्तार से चर्चा की.

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तरकाशी के जगन्नाथ मंदिर में नियमित रूप से पूजा-अर्चना, मंदिर को एएसआई यानी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) से संरक्षण और महाप्रभु के भोग के लिए उचित व्यवस्था करने का आग्रह किया. उन्होंने पर्यटन की दृष्टि से मंदिर के सौंदर्यीकरण समेत अन्य आवश्यक सुविधाओं के विषय पर भी विस्तार से चर्चा भी की.

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबित पात्रा को जगन्नाथ मंदिर उत्तरकाशी के विकास में हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा से उत्तरकाशी के जगन्नाथ मंदिर को विकसित किया जाएगा. जगन्नाथ मंदिर उत्तराखंड के साथ पूरे देश की धरोहर है. जगन्नाथ मंदिर उत्तरकाशी का संरक्षण कर उसका नव निर्माण कार्य एवं विस्तारीकरण किया जाएगा.

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड और ओड़िशा दोनों ही राज्य धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से संपन्न राज्य हैं. यह जगन्नाथ मंदिर दोनों राज्यों के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा. बता दें कि उत्तरकाशी की वरुणाघाटी के साल्ड गांव में भगवान जगन्नाथ का मंदिर है.

बीते दिनों उड़िया फिल्म जगह के अभिनेता सब्यसाची मिश्रा को उत्तरकाशी के जगन्नाथ मंदिर के बारे में पता चला. इसके बाद वे अपनी पत्नी के साथ साल्ड गांव पहुंचे. यहां उन्होंने जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद अभिनेता सब्यसाची मिश्रा ने ओड़िशा के जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर इस मंदिर के विकास की बात कही. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सीएम पुष्कर धामी से भी बात की.