Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • लॉ कमीशन ने UCC पर सुझाव देने की बढ़ाई तारीख, जानिए कब तक और कैसे भेज सकते हैं आप सुझाव…?

लॉ कमीशन ने UCC पर सुझाव देने की बढ़ाई तारीख, जानिए कब तक और कैसे भेज सकते हैं आप सुझाव…?

By on July 15, 2023 0 278 Views

नई दिल्ली: विधि आयोग ने समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर प्रतिक्रिया देने की समय सीमा बढ़ा दी है। विधि आयोग ने कहा कि UCC पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। ऐसे में आगे दो हफ्ते और इस मुद्दे पर लोग अपनी राय रख पाएंगे। आखिरी तारीख 28 जुलाई होगी। लॉ कमीशन के सचिव के बिसवल ने बताया कि कोई भी व्यक्ति, संस्था या संगठन समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर 28 जुलाई तक memberecretary-lci@gov.in पर ईमेल कर अपनी राय भेज सकता है। इसके अलावा सदस्य सचिव, भारतीय विधि आयोग, चौथी मंजिल, लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली – 110 003 को संबोधित करते हुए पत्र भी भेज सकता है।

एक महीने में 50 लाख से अधिक सुझाव मिले

देश में रहने वाले हर नागरिक के लिए समान कानून लागू करने की बहस के बीच 14 जून को देश के 22 वें विधि आयोग ने जनता और धार्मिक संगठनों से राय मांगी। विधि इसके लिए 30 दिन का समय दिया था। सूत्रों के मुताबिक लॉ कमीशन को अब तक 50 लाख से ज्यादा ऑनलाइन सुझाव मिल चुके हैं। हार्ड कॉपी के जरिए भी तमाम सुझाव मिले हैं।

जस्टिस ऋतुराज अवस्थी ने बताया कि भारत का 22वां विधि आयोग अन्य चीजों के अलावा कानून और न्याय मंत्रालय द्वारा भेजे गए एक संदर्भ पर समान नागरिक संहिता की जांच कर रहा है।

2018 में भी मिला था जबरदस्त रिस्पांस

21वें विधि आयोग ने समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर 7 अक्टूबर 2016 को एक प्रश्नावली के माध्यम से लोगों से राय मांगी थी। 19 मार्च 2018 और 27 मार्च 2018 को इसे फिर से दोहराया गया। उस वक्त समान नागरिक संहिता पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी।