Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • शाहजहांपुर: पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, दुकानों के आगे का चबूतरा-रेलिंग ध्वस्त

शाहजहांपुर: पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, दुकानों के आगे का चबूतरा-रेलिंग ध्वस्त

By on July 21, 2023 0 306 Views

शाहजहांपुर । गुरूवार को भाजपा से सपा में आए पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के शोरूम और दुकानों के आगे बने चबूतरे और लोहे की ग्रिल को अवैध करार देते हुए प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया  इस कार्यवाही के दौरान को हादसा न पेश आए इसलिए भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई थी।इस दौरान एडीएम और एसपी सिटी भी मौके पर मौजूद रहे। पूरी कार्रवाई के वक़्त सपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ मौके पर जाकर इसका विरोध किया मगर प्रशासन ने कार्यवाही को जारी रखा

निगोही के हाइवे हाईवे किनारे पतराजपुर में बने पूर्व विधायक रोशनलाल के शोरूम के बाहर 21 दुकानों के शटर लगे हैं। शोरूम के बाहर तीन मीटर का चबूतरा और उसके उपर लोहे की ग्रिल लगाई थी। प्रशासन ने हाईवे किनारे अवैध निर्माण करने वालों को चिन्हित कर निशान लगाए थे प्रशासन तथा ऐसा करने वालों को नोटिस देकर कार्रवाई के लिए तारीख तय की गई थी जिसके बाद गुरूवार को सरकारी अमला दलबल के साथ पंहुचा और उसने 3 मीटर का चबूतरा तोड़ा दिया इस मौके पर जिलाध्यक्ष तनवीर खां समेत तमाम नेता भी पूर्व विधायक के सर्मथन में मौके पर पहुंच गए। उन्होंने इसका विरोध भी किया लेकिन विरोध को दरकिनार कर प्रशासन ने बुलडोजर से तीन मीटर का चबूतरा और लोहे की ग्रील को तोड़ दिया।

बुलडोजर की कार्यवाही के दौरान मौके पर खुद पूर्व विधायक मौजूद रहे उन्होंने से स्टे होने की दलील भी दी मगर अधिकारीयों ने उनकी एक नहीं सुनी। मीडिया को अपना दर्द बताते हुए शर्मा ने आरोप लगाया कि जिले में लोकतंत्र और संविधान बचा नहीं है। क्षेत्र में भाजपा विधायका का अपना कानून है जैसा वह कहती है अधिकारी वैसा करते हैँ, मगर समय एक जैसा नहीं रहेगा एक दिन आएगा उत्पीड़न का हिसाब भी होगा।
हालाँकि अधिकारीयों का कहना है कुछ समय पहले ही हाईवे किनारे अवैध कब्जों को चिन्हित कर कब्जा करने वालों को नोटिस दिए जा चुके थे। उसके बाद कार्रवाई की तारीख भी तय की गई थी। इसलिए आज कार्रवाई की गई है। अवैध कब्जे जितने भी हैं, सभी हटवाए जाएंगे, किसी के साथ पक्षपात नही किया जा रहा है।