Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • रिश्वत के नोट निगलने वाले पटवारी की बीवी है “नायब तहसीलदार” ! पति की करतूत पर साधी चुप्पी…?

रिश्वत के नोट निगलने वाले पटवारी की बीवी है “नायब तहसीलदार” ! पति की करतूत पर साधी चुप्पी…?

By on July 27, 2023 0 322 Views

छिंदवाड़ा: जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई के दौरान रिश्वत के 5 हजार रुपए के नोट चबाकर खाने वाले पटवारी गजेंद्र सिंह की पत्नी साधना सिंह नायब तहसीलदार हैं और वर्तमान में छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ में नयाब तहसीलदार तौर पर पदस्थ हैं। मध्यप्रदेश में इन दिनों पटवारी शब्द की काफी चर्चा है, वजह है कि एक तरफ जहां पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी सामने आई हैं तो वहीं दूसरी तरफ कटनी जिले का वो पटवारी भी चर्चाओं में है जो रिश्वत के रूपए लोकायुक्त टीम के सामने चबाकर निगल गया, अब पता चला है कि रुपए चबाकर निगलने वाले पटवारी गजेन्द्र सिंह की पत्नी नायब तहसीलदार है। जब नायब तहसीलदार पत्नी से पति की हरकत पर सवाल पूछा गया तो वो नाराज हो गईं और साफ लफ्जों में कह दिया कि जो पूछना है पति से पूछो मुझसे अब ये सवाल मत करना।

पति की हरकत पर तहसीलदार पत्नी का जवाब

जैसे ही मीडिया को इस बात की जानकारी लगी कि रिश्वत के नोट चबाने वाले पटवारी गजेन्द्र सिंह की पत्नी साधना सिंह नायब तहसीलदार हैं और वर्तमान में छिंदवाड़ा में पदस्थ हैं तो मीडियाकर्मी उन तक पहुंच गए। नायब तहसीलदार साधना सिंह से जैसे ही मीडिया ने उनके पति गजेन्द्र सिंह की हरकत पर सवाल किया तो वे नाराज हो गईं और बोली कि इस बारे में उनके पति से ही सवाल-जवाब किए जाएं। वे इस बारे में खुद कुछ नहीं बोलना चाहती हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनके पति जमानत के बाद अब घर पर हैं और पति के कारनामे को लेकर उनसे बार-बार सवाल-जवाब न किए जाएं।

लोकायुक्त कैसे प्रूफ करेगी पटवारी ने ली रिश्वत?

बता दें कि बीते दिनों कटनी में पटवारी गजेन्द्र सिंह को लोकायुक्त ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रेप करने की कोशिश की थी। इसी दौरान जैसे ही पटवारी को लोकायुक्त की मौजूदगी की भनक लगी उसने रिश्वत में लिए 5 हजार रुपए के 500-500 रुपए के नोट चबाकर खा गया था। जिसके बाद अब पटवारी को कोर्ट में ये साबित करना है कि पटवारी गजेन्द्र को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। लोकायुक्त अधिकारियों की मानें तो पटवारी गजेन्द्र के रिश्वत से संबंधित जो भी ऑडियो-वीडियो हैं और चबाए गए नोटों की जो लुग्दी है, उनकी फॉरेंसिक जांच कराकर कोर्ट में साबित करने की कोशिश की जाएगी कि पटवारी रिश्वत ले रहा था।