
12 साल का बच्चा की तालाब में डूबने से हुई मौत।
रामनगर के थारी में एक 12 साल का बच्चा तालाब में डूब गया। बताया जा रहा है कि यह गांव के पास ही राजपुरा में अपने 2 और दोस्तो के साथ नहुने गया था। जहां वह तालाब में डूब गया। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने उसकी तलाश की। लेकिन जब वह बच्चे को नही ढूंढ पाई तो एसडीआरएफ को बुलाया गया। एसडीआरएफ ने भी अंधेरा होने से पहले उसको तालाब में खोजा। लेकिन वह नही मिल पाया। अब कल सुबह 7 बजे से तलाश में फिर सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।