Breaking News

22 से 28 जुलाई तक प्रभावित रहेंगी 31 ट्रेनें

By on July 21, 2021 0 373 Views

मुरादाबाद। मुरादाबाद रेल मंडल के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर 22 से 28 जुलाई तक नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य एंव यार्ड रिमॉडलिंग से संबंधित ब्लॉक होने के कारण 24 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी। 16 ट्रेनों को निरस्त और 15 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।
प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे मुुरादाबाद मंडल रेखा शर्मा ने बताया कि शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर सात दिन तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण इस रूट से चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त भी किया गया है। और कुछ को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। जबकि कुछ से समय में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने कहा कि यात्री इन दिनों अपनी यात्रा पर निकलने से पहले ट्रेन का समय और रूट ऑनलाइन चेक करके निकलें।

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
– 04305 (बालामऊ-शाहजहांपुर) 22 जुलाई से 27 जुलाई तक
– 04306 (शाहजहांपुर-बालामऊ) 23 जुलाई से 28 जुलाई तक
– 04337 (सीतापुर-शाहजहांपुर) 22 जुलाई से 27 जुलाई तक
– 04338 (शाहजहांपुर-सीतापुर) 23 जुलाई से 28 जुलाई तक
– 04307 (प्रयाग-बरेली) 26 जुलाई को
– 04308 (बरेली-प्रयाग) 27 जुलाई को
– 04235 (वाराणसी- बरेली) 26 जुलाई को
– 04236 (बरेली-वाराणसी) 27 जुलाई को
– 05011 (लखनऊ-चंडीगढ़) 24 जुलाई से 27 जुलाई तक
– 05012 (चंडीगढ़-लखनऊ) 25 जुलाई से 28 जुलाई तक
– 04265 (वाराणसी-देहरादून) 24 जुलाई से 27 जुलाई तक
– 04266 (देहरादून-वाराणसी) 25 जुलाई से 28 जुलाई तक
– 04511 (प्रयाग-सहारनपुर) 24 जुलाई से 27 जुलाई तक
– 04512 (सहारनपुर-प्रयाग) 25 जुलाई से 28 जुलाई तक
– 05127 (मंडुवाडीह – नई दिल्ली) 24 जुलाई से 27 जुलाई तक
– 05128 (नई दिल्ली -मंडुवाडीह) 25जुलाई से 28 जुलाई तक
बदले मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
– 03257 (दानापुर-नई दिल्ली) 24 जुलाई से 27 जुलाई तक लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद होकर चलेगी
– 03258 (नई दिल्ली-दानापुर) 25 जुलाई से 28 जुलाई तक गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ होकर चलेगी
– 02429 (लखनऊ-नई दिल्ली) 24 जुलाई से 27 जुलाई तक लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद होकर चलेगी
– 02430 (नई दिल्ली-लखनऊ) 25 जुलाई से 28 जुलाई तक गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ होकर चलेगी
– 05910 (लालगढ़-डिब्रूगढ़) 24 जुलाई से 27 जुलाई तक गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ होकर चलेगी
– 02588 (जम्मू तवी-गोरखपुर) 24 जुलाई कोे सहारनपुर-गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ होकर चलेगी
– 05098 (जम्मूतवी-भागलपुर) 27 जुलाई को सहारनपुर-गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ होकर चलेगी
– 02504 (नई दिल्ली-डिब्रूगढ़) 27 जुलाई को गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ होकर चलेगी
– 03392 (नई दिल्ली-राजगीर) 24 जुलाई को गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ होकर चलेगी
ये ट्रेनों के समय में होगा परिवर्तन
– 05211 (दरभंगा-अमृतसर)
– 03152 (जम्मूतवी-कोलकाता)
– 03151 (जम्मूतवी-कोलकाता)
– 02332 (जम्मू तवी-हावड़ा)
– 05910 (लालगढ़-डिब्रूगढ़)
– 02318 (अमृतसर-कोलकाता)