Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • आंदोलनकारियों पर मुकदमे दर्ज किए जाने से आक्रोशित राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका।

आंदोलनकारियों पर मुकदमे दर्ज किए जाने से आक्रोशित राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका।

By on July 22, 2021 0 313 Views

रामनगर। राज्य आंदोलनकारियों द्वारा देहरादून प्रशासन द्वारा 200 से ज्यादा राज्य आंदोलनकारियों पर मुकदमे दर्ज किए जाने से आक्रोशित राज्य आंदोलनकारियों ने रानीखेत रोड नगर पालिका चौराहे पर उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका।
राज्य आंदोलनकारी नगर पालिका स्थित ग्रीन वैली रेस्टोरेंट से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए मुख्य सड़क मार्ग पर रानीखेत रोड पर आकर सरकार के खिलाफ नारेवाजी करने लगे तथा बाद में सरकार के पुतले का दहन कर मांगे पूरी न होने व मुकदमे वापस न होने तक सरकार का विरोध व संघर्ष को जारी रखने का संकल्प लिया।पुतला दहन में राज्य आंदोलनकारी धीरेंद्र प्रताप ,प्रभात ध्यानी ,हरिमोहन मोहन, योगेश सती,पुष्कर दुर्गापाल, अनिल खुलासा ,हाफिज सईद अहमद, शेर सिंह लटवाल ,नवीन नैथानी, चंद्रशेखर जोशी, फजल खान, डीडी सती,राजेन्द्र खुल्बे, रईस अहमद,नबाब अहमद, नरेंद्र सेठीयाल, आशा बिष्ट,हेम भट्ट, मनीष आदि