Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • सोशल मीडिया में इस भर्ती की तैर रही विज्ञप्ति है फ़र्ज़ी , आयोग ने स्थिति की साफ।

सोशल मीडिया में इस भर्ती की तैर रही विज्ञप्ति है फ़र्ज़ी , आयोग ने स्थिति की साफ।

By on July 22, 2021 0 608 Views

सोशल मीडिया में इन दिनों पेयजल संसाधन विकास निगम में कनिष्ठ अभियंता की भर्ती की विज्ञप्ति तैर रही है जो पूरी तरीके से फर्जी है इसको लेकर अब उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आज दिनाँक 22/7/2021 को आयोग के संज्ञान में यह आया है कि एक फर्जी विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है जिसमें 21 / 7 / 2021 की तिथि को उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम में कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल) के 100 रिक्त पदों के लिए आयोग द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित करने की विज्ञप्ति का आलेख है।

यह सूचित करना है कि दिनाँक 21/7/2021 को आयोग की ओर से कोई भी भर्ती विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है, इस प्रकार यह एक फर्जी विज्ञापन है जिसका संज्ञान न लिया जाय। इस विज्ञप्ति में अज्ञात लोगों द्वारा विभिन्न तिथियों आदि की कूट रचना कर यह
कृत्य फर्जी विज्ञापन आलेख तैयार किया गया है। इसको आयोग द्वारा गम्भीरता से लिया
गया है व इसके सम्बन्ध में जांच कराने का भी निर्णय लिया गया है।