Breaking News
  • Home
  • स्वास्थ्य
  • झोलाछाप डॉक्टरों में मचा हड़कंप। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा।

झोलाछाप डॉक्टरों में मचा हड़कंप। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा।

By on September 6, 2023 0 379 Views

कालाढूंगी। कालाढूंगी में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमार कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। अनियमितता पाए जाने पर अधिकांश क्लीनिकों को बंद करा दिया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशन में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा, श्वेता भंडारी के नेतृत्व में यह छापेमार कार्रवाई की गई। टीम ने कालाढूंगी बाजार स्थित जनता क्लीनिक, प्रिया मेडिकल स्टोर, अलहिंद माइनोरिटी मेडिकल, केयर 32 डेंटल क्लिनिक में छापा मारा। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा, भंडारी ने बताया सभी क्लीनिकों में भारी अनियमितता पाई गई हैं। जिसके बाद सभी का चालान करते हुए नोटिस देने के बाद अभी क्लीनिकों को बंद करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह क्लिनिक पुनः खुले पाए गए तो क्लिनिक स्वामियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ चिक्तसाधिकारी डा, राहुल लसपाल, डा, अमित मिश्रा, नवीन पपने, हेम चंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे।