Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • ट्रेन के आगे कूदे 12 वीं के छात्र दी अपनी जान।

ट्रेन के आगे कूदे 12 वीं के छात्र दी अपनी जान।

By on July 24, 2021 0 315 Views

पानीपत । पानीपत में 12वीं में पढ़ने वाले एक छात्र और छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही मामला दर्ज कार्रवाई शुरु कर दी। जानकारी के मुताबिक, नॉलथा गांव के पास रेल ट्रैक पर लड़का-लड़की का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर जीआरपी मौके पर पहुंची। उसने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। जांच में पता लगा कि लड़की नाबालिग और लड़का बालिग था।इस बार दोनों ने 12वीं के एग्जाम दिए थे। दोनों यह खौंफनाक
कदम कयों उठाया, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।बताया जा रहा है कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और बीती रात से घर से गायब थे। दोनों के परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। इसके बाद दोनों के सुसाइड करने की खबर मिली।दोनों के सुसाइड करने के पीछे की वजह परिजन समझ नहीं पा रहे हैं। वहीं, इस बारे में न तो जीआरपी कुछ कह रही है ओर न ही दोनों मृतकों के परिजन। दोनों ही परिवार के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल जीआरपी पुलिस ने 174 की कार्यवाही कर दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी है। इस मामले की जीआरपी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द हीमामले का खुलासा किया जाएगा।