
सहायक अभियंता के साथ मारपीट की निंदा।
कालाढूंगी। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के कुमाऊं महामंत्री विनोद सनवाल की तरफ से जारी प्रेस बयान में सहायक अभियंता के साथ मारपीट की कड़े शब्दों में निंदा की है। आरोप है कि विधायक लोहाघाट पूरन सिंह फर्त्याल द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, लोनिवि लोहाघाट के सहायक अभियंता ई, विवेक सक्सेना के साथ अभद्रता व मारपीट की गयी। इस घटना की डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग द्वारा पुरजोर शब्दों में निंदा व भर्त्सना करते हुए शासन से कार्रवाई की मांग की है। कहा गया विभागीय अभियन्ताओं / डिप्लोमा इंजीनियर्स द्वारा इस आपदा काल में राज्य की सड़कों को खुला रखने हेतु दिन-रात कार्य किया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद उत्साहवर्धन के बजाए इस तरह की घटनाओं से विभागीय मनोबल पर विपरीत असर पड़ रहा है। और वह भय व आतंक के माहौल में कार्य करने को बाध्य हैं।
कुमाऊं मंडल में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स इस घटना से आक्रोशित हैं। उन्होंने मांग कि आरोपी विधायक के विरुद्ध राजकीय कार्यों के संपादन के दौरान बाधा पहुंचाने व मारपीट के लिये मुकदमा दर्ज किया जाए। कार्रवाई न होने अन्यथा लोक निर्माण विभाग के समस्त अभियन्ता कार्य बहिष्कार को बाध्य होगें व इससे मानसून के मौसम में आपदा राहत के कार्य व कोविड-19 रोकथाम के अति महत्वपूर्ण कार्यों में पहुंचने वाली किसी भी बाधा की जिम्मेदारी अभियन्ताओं की नहीं होगी।