Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • देहरादून स्मार्ट सिटी के CEO डा.आर राजेश कुमार ने ब्रिज एण्ड रूफ कम्पनी पर दर्ज करा दी FIR, GAIL को जारी कर दिया कारण बताओ नोटिस, ये है कारण…

देहरादून स्मार्ट सिटी के CEO डा.आर राजेश कुमार ने ब्रिज एण्ड रूफ कम्पनी पर दर्ज करा दी FIR, GAIL को जारी कर दिया कारण बताओ नोटिस, ये है कारण…

By on February 24, 2022 0 204 Views

देहरादून : राजधानी शहर को स्मार्ट बनाने के नाम पर किस कदर बर्बाद और लोगों के लिए भारी परेशानी का सबब बना दिया, इससे हर कोई वाकिफ है। इससे जुड़ी कंपनियों ने लापरवाही और नाकाबिलियत ही अब तक दिखाई है। इसको ले के लोग और मीडिया हमेशा अंगुली उठाते हुए प्रशासन और सरकार को लपेटे में लेते रहे हैं। शहर में इस प्रोजेक्ट के नाम पर बिना दिमाग लगाए खुदाई दिखती है और योजना विहीन कामकाज इतनी लापरवाही और सुस्त ढंग से हो रहा है कि CEO का सब्र भी ध्वस्त हो ही गया।

प्रोजेक्ट की कछुआ चाल और लापरवाही को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.आर राजेश कुमार ने ब्रिज एण्ड रूफ कम्पनी (बीएनआर) को निशाने पर लेते हुए उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करा दी। सरकारी कंपनी GAIL को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया। प्रोजेक्ट से जुड़ी किसी कंपनी के खिलाफ ये पहली और सख्त कार्रवाई मानी जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि अब प्रोजेक्ट पर अधिक बेहतर ढंग से काम होगा और गति पकड़ेगी।

जिलाधिकारी ने संबंधित कम्पनियों के अधिकारियों को हिदायत दी कि वे निर्माण कार्य और प्रोजेक्ट को तय वक्त पर हर हाल में खत्म करें। स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 17 फरवरी 2022 को ब्रिज एण्ड रूफ कम्पनी (बीएनआर) को राजपुर रोड पर गड्ढों की मरम्मत और डामरीकरण के निर्देश दिए थे। ये काम 21 फरवरी तक पूरे करने की डेडलाइन तय की गई थी। बीएंडआर ने निर्देशों का पालन नहीं किया। निर्माण कार्यों के दौरान आम लोगों की सुरक्षा मानक की अनदेखी की। प्रोजेक्ट में भूमिगत गैस पाइपलाईन के कार्यों में भी ख़ासी लापरवाही GAIL कंपनी के कामकाज में पाई गई।

बलवीर रोड पर T जंक्शन में बिना पूर्व सूचना के गेल ने कार्यों को अंजाम देने के दौरान 18 फरवरी को देहरादून स्मार्ट सिटी की राइजिंग मेन तथा जल संस्थान की 200 एमएम व्यास की जल वितरण प्रणाली को क्षतिगस्त कर दिया। इसके चलते अत्यधिक मात्रा में पीने का पानी बर्बाद हो गया। CEO ने टूटी लाईनों को 20 फरवरी की शाम तक ठीक करने का अल्टिमेटम दिया। GAIL को दिए गए कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश CEO ने दिए।