- Home
- उत्तराखण्ड
- थाना अध्य्क्ष ने की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक।

थाना अध्य्क्ष ने की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक।
कालाढुंगी। (शाकिर हुसैन)थाना अध्य्क्ष की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक।बैठक में नशे व ट्रैफिक को लेकर की गई विशेष चर्चा।रविवार को नवनियुक्त थाना अध्य्क्ष रमेश सिंह बोरा ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नगर की शान्ति के लिए उनके विचार लिए व सभी से सहयोग की अपील की उन्होंने कहा कि व जनता के सेवक के रूप में कार्य करना पसन्द करते है ।उन्होंने कहा अगर उंनको क्षेत्र के सम्मानित लोगो का सहयोग मिला तो व क्षेत्र की हर समस्या को दूर करने का प्रयास करते है नगर को अपराध व नशा मुक्त कर देंगे।वही उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उपदेश नगर की ट्राफिक व्यवस्था सुधारना व नशे को जड़ से खत्म करना रहेगा।उन्होंने सभी नगर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन को कहा।इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया व उनका सहयोग करने का अस्वाशन दिया।इस दौरान व्यापार मंडल अध्य्क्ष मयंक सिंह मेहरा,पुष्कर खनायत,वकील अहमद,मो,दानिश,मुराद अंसारी,जनक राज उप्पल,नन्दन सिंह टम्टा,मो,मेहताब,निजाम हैदर,सहजाद हुसैन,रहुफ इलाही,मदन बधानी, शाक़िर हुसैन,नीरज तिवारी,सहित एस, आई,रमेश पन्त,मनोज जोशी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।