- Home
- उत्तराखण्ड
- भारी वर्षा के बीच मुस्लिम समाज के लोगो ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में की शिरकत।
भारी वर्षा के बीच मुस्लिम समाज के लोगो ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में की शिरकत।
कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन)भारी वर्षा के बीच मुस्लिम समाज के लोगो ने छाता ओढ़कर जुलूस में की शिरकत।मंगलवार को ईदमिलादुन्नबी के मौके पर कालाढुंगी में शांतिपूर्ण तरिके से जुलूस निकाला गया।जुलूस में सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।इस दौरान नबी के उपदेश लिखे तख्ती लेकर बच्चों ने भी जुलूस में लिया भाग।जुलूस में नबी की सान जामा मस्जिद इमाम कारी असरार अहमद नूरी,व मदीना मस्जिद के इमाम हाफिज शाहिद रजा,व हाफिज इमामुद्दीन, आदि ने उनकी शान में कलाम पढ़े, वही इस दौरान गली मोहल्लों को मुस्लिम समाज द्वारा सजाया गया था।जुलूस जामा मस्जिद से सदर वकील अहमद के नेतृत्व में पारम्भ होकर वार्ड 3,4,5 व 6 में घूमते हुए मजार पर पहुचा जहां दरूदे पाक पढ़ी गई व देश मे अमन चैन की दुआ की गई।इस दौरान नबी के चाहने वालो ने लंगर भी लुटाया।इस दौरान थाना अध्य्क्ष नंन्दन सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।वही एल आई यू विभाग सहित मतलूब इलाही,निजाम हजरत,ताहिर कादरी,अब्दुल सलाम, नदीम अहमद,महमूद हसन बंजारा,अली हुसैन, रहिस भारती, मेहंदी हसन,तस्लीम अहमद,सईद अहमद,शाकिर हुसैन,सहजाद हुसैन,जलालुदीन,मो,दानिश, सरवर अली,मुराद अंसारी,आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

