Breaking News

3 साल की बच्ची 8 महीने के इंतजार के बाद भी नही मिल पाई अपने पिता

By on July 31, 2021 0 427 Views

नई दिल्ली । जंतर-मंतर पर चल रही किसान संसद के मंच से करीब 10 मीटर की दूरी पर एक गाड़ी खड़ी है। इसमें जरूरी दवाएं, तापमान, ब्लड प्रेशर नापने की मशीनें, ग्लूकोज की बोतलें और बुखार आदि की दवा व मरहम-पट्टी.रखे हैं। रोज कुछ किसान यहां से दवा लेते हैं और अपनी जांच भी कराते हैं। इस चलते-फिरते अस्पताल की कमान संभाल रहे हैं डॉ. स्वायमान जो 8 महीने पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया से एक मरीज के इलाज के लिए दिल्ली आए थे। किसानों की समस्या को देखकर वे यहीं रुक गए। उनकी पत्नी और तीन साल की बेटी कैलिफोर्निया में हैं। बेटी को 8 महीने से पिता के घर लौटने का इंतजार है। डॉ.स्वायमान ने बताया कि वे मूल रूप से पंजाब के तरनतारन जिले के हैं। बचपन में ही कैलिफोर्निया चले थे। अब वहां के एक अस्पताल में डॉक्टर हैं। वे बताते हैं कि मैं पिछले साल नवंबर में एक मरीज के इलाज के लिए दिल्ली
आया था। जानकारी मिली कि सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा है। वहां जाकर देखा कि आंदोलनकारियों के पास मेडिकल की पर्याप्त सुविधा नहीं है। सोचा कि चार-पांच दिन बॉर्डर पर रहूंगा और किसानों को कुछ जरूरी दवाएं देकर अमेरिका निकल जाऊंगा। किसानों से मिले प्यार और उनकी जरूरतों को देखते हुए अब बॉर्डर पर ही रुकने का फैसला किया है। देखते ही देखते 8 महीने बीत चुके हैं। तभी से वे किसानों की सेवा में लगे हैं। इस दौरान हजारों आंदोलनकारियों का इलाज कर चुके हैं। दवा से लेकर सभी जरूरी मेडिकल सहायता उपलब्ध करा रहे हैं