दो शातिर चोर से 20 लाख रूपये नगद, एप्पल मोबाइल, बाइक लैपटॉप हुए बरामद।
एसटीएफ और गैरसैण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है यह काशीपुर के कुंडेश्वरी और सोमेश्वर से दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इनके पास से 20 लाख नगद ,एप्पल का मोबाइल, लैपटॉप बाइक सहित कई अन्य चीजें बरामद हुई है आरोपियों को गैरसैण पुलिस ने जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 10 जुलाई की रात को गैरसैण के पोस्ट ऑफिस से 32 लाख रुपए की नगदी चोरी हो गई थी। इस घटना के खुलासे के लिए उत्तराखंड एसटीएफ और गैरसैण पुलिस को लगाया गया था। जिसके बाद पुलिस टीम ने इस घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को ट्रेस कर लिया, शुक्रवार की शाम को पुलिस ने एक आरोपी कैलाश नेगी पुत्र नरेंद्र सिंह नेगी निवासी चौखुटिया अल्मोड़ा को कुंडेश्वरी काशीपुर की फौजी कॉलोनी से अपने ताऊ के घर से गिरफ्तार कर लिया।

