Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • विकास ने नाले से हुए नुकसान का निरक्षण किया।

विकास ने नाले से हुए नुकसान का निरक्षण किया।

By on August 3, 2021 0 308 Views

कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन) बैलपड़ाव के मल्ला बन्दरजुडा में विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल के साथ कहर बरपाने वाले बरसाती झमलुवा नाले का निरीक्षण किया।
विकास भगत ने बताया की गत दिवस झमलुवा नाले में बरसात की वजह से तेज पानी का प्रवाह हुआ जिस से कृषि भूमि का कटाव हुआ और खेती को नुकसान पहुचाया।
और मालवा लोगो के घरों के आस पास आ गया ।
उसके बाद विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने तत्काल जिलाअधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल से हलद्वानी कैम्प कार्यालय में मुलाकात कर मालवा हटाने के कार्य को करवाने के सिंचाई विभाग को निर्देशित करने का अनुरोध किया
जिस पर जिला अधिकारी ने उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल को तत्काल कार्यवाही करने को कहा।
साथ ही साथ विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने उप जिला अधिकारी गौरव चटवाल को कहा की सिंचाई विभाग को निर्देशित कर सुरक्षा दीवाल बनाने के लिए मौके का मुआयना कारवना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र बोहरा ,खीम सिंह ,आंनद सिंह ,जानकी पंत ,मोहन गिरी गोस्वामी ,ब्रज मोहन आर्य ,हरीश मियांन ,कुबेर सिंह ,गौरव जोशी समेत ग्रमीण उपस्थित रहे।