सिलक्यारा पहुंचे सीएम धामी, टनल में फंसे मजदूरों से की बात, बढ़ाया हौसला, देखें Video
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे का आज 12 वां दिन हैं. यहां टनल में फंसे सात राज्यों के 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी चरण में है. सीएम धामी भी सिलक्यारा पहुंच चुके हैं. सिलक्यारा पहुंचे सीएम धामी ने टनल में फंसे मजदूरों से बात की. उन्होंने मजदूरों का हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दी. सीएम धामी ने सभी मजदूरों के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली. इसके साथ ही सीएम धामी ने घटनास्थल पहुंचकर सीएम धामी ने बौख नाग देवता के दर्शन किये. इस दौरान उन्होंने सभी श्रमिकों की कुशलता के लिए कामना की.

