कालाढूंगी वार्डों में लगेंगे वैक्सिनेशन शिविर।
कालाढूंगी। कालाढूंगी उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल के निर्देशन में कालाढूंगी के वार्ड नम्बर 3-4 व 7 में वैक्सिनेशन हेतु शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचकर लोगों ने अपने वैक्सीन लगवाई। वार्ड नम्बर 03 में 130 और वार्ड 04 में 110 एवं वार्ड 07 में लगभग 55 लोगों द्वारा वैक्सीन लगवाई गयी। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य टीम द्वारा वैक्सिनेशन किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा, अमित मिश्रा व कोटाबाग चिकित्सक डा, सलीम अंसारी ने शिविरों की व्यवस्था संभाली। जबकि स्वास्थ्य कर्मी नवीन पपने, धर्मेंद्र मिश्र सहित सभासद हरीश मेहरा, सभासद मो, दानिश, वकील अहमद, जाहिद हबीबी, शाकिर हुसैन, डा, रफीक अहमद आदि स्वास्थ्य कर्मियों ने शिविर के सफल संचालन में सहयोग किया।

