बाल विकास परियोजना कोटाबाग द्वारा पोषण माह पर दी अनेकों जानकारी।
कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन) राजकीय प्राथमिक विद्यालय झलुवाझाला में बाल विकास परियोजना कोटाबाग द्वारा पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पोषण प्रश्नोत्तरी, गोद भराई, महालक्ष्मी किट वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित किये गए। बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर नीरू पांडे, सुनीता पंत ने गर्भवती व धात्री महिलाओं को आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर प्रेमा गोस्वामी, हंसी जोशी, प्रधान मीनाक्षी देवी, मुकेश चंद्र आर्या, बीडीसी सदस्य तारा चंद्र, आंगनबाड़ी कार्यकत्री विमला जोशी, गुलशन आर्या, दुर्गा देवी, आशा देवी, सहायिका नर्मदा जोशी सहित स्कूल प्रधानाचार्या आदि मौजूद रहे।

