- Home
- उत्तराखण्ड
- धरना के दूसरे दिन ही निदेशालय पहुँचे विधायक भगत सिंह, डीएलएड संघ को दिया जल्दी भर्ती पूरी करवाने का आश्वासन बारिश में भी जारी रहा धरना
धरना के दूसरे दिन ही निदेशालय पहुँचे विधायक भगत सिंह, डीएलएड संघ को दिया जल्दी भर्ती पूरी करवाने का आश्वासन बारिश में भी जारी रहा धरना
कालाढुंगी। (शाकिर हुसैन) देहरादून में प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन डायट डीएलएड संघ का सरकार के विरोध में संघ के बैनर तले दूसरे दिन भी निदेशालय में धरना जारी रहा और सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। माननीय शिक्षा मंत्री द्वारा संघ को 2अगस्त से कोर्ट में सुनवाई कर लंबित केस का जल्दी निस्तारण कर शिक्षक भर्ती पूरी करने का आश्वासन दिया गया था। परन्तु इतने दिन बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा nios संगठन व अनुपन्त द्वारा डाली गई जनहित याचिका का कोर्ट में कोई निस्तारण नहीं किया जा रहा है जिस वजह से कोर्ट की सुनवाई में देरी हो रही है। ऐसे ही लेट लतीफी के चलते कोविड की तीसरी लहर भर्ती में फिर से रोडा अटकाएगी और सरकार को अपनी नाकामी छिपाने का पुनः अवसर मिल जाएगा। आज धरना के दूसरे दिन ही निदेशालय में भाजपा विधायक भगत सिंह संघ की सुध लेने निदेशालय परिसर में पहुंचे परन्तु संघ द्वारा विधायक जी के सामने बारिश में ही जमकर नारेबाजी की और स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि हम यहाँ से तब तक नहीं उठेंगे जब तक सरकार कोर्ट में लंबित सभी केस को जल्दी निस्तारण कर हमें नियुक्ति प्रदान नहीं कर देती।साथ ही संघ द्वारा विधायक भगत सिंह जी के सामने निदेशालय परिसर में बारिश में घूम घूम कर सरकार व विभाग के विरोध में जुलूस निकालते हुए जमकर नारेबाजी की। विधायक द्वारा संघ को आश्वासन देते हुए कहा गया कि सरकार बेरोजगारो को नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध है और जल्दी ही शिक्षक भर्ती का निपटारा करते हुए आप लोगों को नियुक्ति प्रदान की जाएगी। धरने की रणनीति स्पष्ट करते हुए डीएलएड संघ के सचिव हिमांशु जोशी द्वारा सरकार को चेताया गया गया कि मांग पूरी ना होने पर धरना समय के साथ और उग्र होगा और रैली, क्रमिक अनशन, डिप्लोमा वापसी आदि कार्य करने पर मजबूर होंगे।आज धरना में संघ हिमांशु जोशी, कोषाध्याक्ष गौरव, अरविंद नेगी,शुभम पंत अखिलेश, प्रकाश दानु, मुकेश चौहान, दीपक बिष्ट, मन्नू, तृप्ती जोशी, संदीप थपलियाल, अनूप व अन्य डायट प्रशिक्षित उपस्थित थे।

