Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने पर हुआ हंगामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने पर हुआ हंगामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

By on August 10, 2021 0 467 Views

देहरादून। दुकान पर आई पांच साल की बच्ची के साथ नाई ने अश्लील हरकतें की। बच्ची अपने मामा के साथ दुकान पर आई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। एक व्यक्ति पांच साल की भांजी के साथ नाई की दुकान पर पहुंचे। यहां सैय्यद मोहल्ला निवासी असलम नाई की दुकान चलाता है। वहां व्यक्ति ने अपनी दाढ़ी बनवाई। इस दौरान उनके चेहरे पर उस्तरा लग गया। नाई ने इसके बाद उनके चेहरे को धुला और फिटकरी लगाकर रुमाल से ढक दिया। आरोप है कि इसके बाद उसने बच्ची के साथ अश्लील हरकतें कीं। बच्ची के मामा की नजर पड़ी तो विरोध किया। इस दौरान एक संगठन से जुड़े लोग भी वहां पहुंच। आरोप है कि उन्होंने हंगामा करते तत्काल दुकान खाली कराने की मांग की। चौकी इंचार्ज पंकज तिवारी ने बताया कि बच्ची के मामा की तरफ से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का असलम है। आरोपी को पुलिस न्यायालय में पेश करेगी।