Breaking News

पहाड़ी से अचानक मलवा आने से फंसी बस।

By on August 13, 2021 0 308 Views

चमोली जोशीमठ: राष्ट्रीय राजमार्ग जोशीमठ चमोली के बीच टंगड़ी पागल नाले भारी के पास मलवा ने से अवरुद्ध हो गया है इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है जिसकी सूचना तहसील प्रशासन को लोगों ने दी है , सूचना के अनुसार  एनएच की मशीनें मौके पर भेजी जा रही है और जल्द मार्ग को सुचारू कर लिया जाएगा इस दौरान परिवहन विभाग की रोडवेज बस मलबे में फस गई, हालांकि  स्थितियां सामान्य है सभी आवाजाही करने वाले लोग  सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं
आज फिर से ऐसी तस्वीरें सामने आई जिसमें लोगों को फिर से डरा दिया दर्जनों यात्रियों से भरी हुई बस मलवे में फंस गई वह तो गनीमत रही कि कुछ  अनहोनी नहीं हुई अगर तेज बारिश या ऊपर से चट्टान खिसकने जैसी कोई घटना होती तो फिर एक बड़ी दुर्घटना सामने आ सकती थी। ऐसे में आप सभी लोग सावधान रहें और खुद को और सभी को सुरक्षित रखें ऐसे स्थानों पर कम ही जाए।