Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • ‘कोयले के ढेर तो देखे लेकिन नोटों के ढेर… JMM का मतलब जमकर खाओ’ झारखंड में PM मोदी का तगड़ा प्रहार: Video

‘कोयले के ढेर तो देखे लेकिन नोटों के ढेर… JMM का मतलब जमकर खाओ’ झारखंड में PM मोदी का तगड़ा प्रहार: Video

By on March 1, 2024 0 591 Views

धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद में शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि जेएमएम का मतलब अब ‘जमकर खाओ’ हो गया है. पीएम मोदी ने झारखंड सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा,’मैंने कोयले के ढेर तो देखे थे, लिकन नोटों के ढेर पहली बार देखे’.

पीएम मोदी ने आगे कहा,’जेएमएम और कांग्रेस ने आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक ही समझा है. यहां इतने प्रतिभाशाली नौजवान हैं. लेकिन ये लोग उनको आगे नहीं बढ़ाएंगे. परिवारवादी अपने ही परिवार के बारे में सोचते हैं. जबकि मोदी जो भी कर रहा है आपके और आपके बच्चों के भविष्य के लिए कर रहा है.’

उन्होंने परिवारवाद को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि जेएमएम को चलाने वाले एक ही परिवार के लोग हैं कि नहीं है? उन्हें अपने बच्चों की चिंता है या आपके बच्चों की चिंता है. उन्होंने कहा कि मोदी है तो आपके बच्चों के भविष्य मेरी गारंटी है.

निराश हो चुके थे सब

पीएम मोदी ने कहा,’क्या आपने सोचा था कि ये कारखाना एक दिन फिर से शुरू हो जाएगा. सब लोग निराश हो चुके थे. सब ने मान लिया था कि ताला लग गया लग गया. लेकिन यह मोदी है, जिसकी गारंटी में दम है. इसलिए यह, जिसकी आशा भी आपने छोड़ दी थी. इस खाद कारखाने से यहां युवाओं के लिए रोजगार के हजारों अवसर बनेंगे. भाजपा का मतलब और मकसद विकास है. जबकि कांग्रेस या उसके सहयोगी दल, वह विकास के सबसे बड़े दुश्मन हैं. अब देखिए उसका उदाहरण आपको याद दिलाता हूं.’

वहां मोदी की गारंटी शुरू होती है

पीएम ने कहा,’कांग्रेस की घोटालेबाज सरकार आई और प्रोजेक्ट पर ताला लग गया. आज इस बिजली कारखाने से अनेकों घर रोशन हो रहे हैं. मोदी ने उन गरीबों की भी चिंता की है, जिनके घर पहले बिजली कनेक्शन नहीं था. सौभाग्य योजना से यहां धनबाद में भी करीब एक लाख घरों में पहली बार मुफ्त बिजली कनेक्शन लगा है. इसलिए तो देश कह रहा है जहां दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है.’