बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनांतर्गत घर की पहचान बेटी के नाम पत्रिकता वितरण का शुभारंभ किया गया।
कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन) बाल विकास परियोजना कोटाबाग के अर्न्तगत ग्राम पंचायत कमलो के पंचायत भवन में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनांतर्गत घर की पहचाने बेटी के नाम पत्रिकता वितरण का शुभारंभ माननीय विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी द्वारा किया गया जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत कमोला को कम लिगांनुपात के आधार पर चयनित कर के 56 बालिकाओं के नाम की नेमपिलेट बनायी गयी। जिन्हें बालिकाओं के घर पर लगाकर शुभारंभ किया गया साथ ही कार्यक्रम में दो बालिकाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया साथ ही दो अति कुपोषित बच्चों को विधायक प्रतिनिधी द्वारा स्वच्छता किट का वितरण किया सर्वप्रथम बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया । क्षेत्रीय सुपरवाइजर सुनीता पन्त द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्य को पुष्प गुच्छ देकर सम्मान मिता | बाल विकास परियोजना अधिकारी कोटाबाग भाग्यवन्ती पान्डे ,द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तृत से जानकारी दी गई। इस दौरान कमला, रेखा गेडा, राजवती व गंगा आदि मौजूद थे ।