- Home
- उत्तराखण्ड
- गोरी भट्ट ने की सैनिक स्कूल की परीक्षा पास

गोरी भट्ट ने की सैनिक स्कूल की परीक्षा पास
कालाढूंगी।गोरी भट्ट ने की सैनिक स्कूल की परीक्षा पास।दून मॉडर्न एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पतलिया कोटाबाग की छात्रा गौरी भट्ट ने सैनिक स्कूल परीक्षा मै आल इन्डिया 33 रैंक से उत्तीर्ण की।
इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धक मनोज कुमार बुढलाकोटी ,प्रधानाचार्या श्रीमती ममता बुढलाकोटी व समस्त स्टाफ ने गौरी भट्ट के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको बधाई दी है वही उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल व परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है ।