Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • घाटशिला में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- जमशेदपुर है मिनी हिंदुस्तान, इंडिया गठबंधन पर जमकर साधा निशाना :video

घाटशिला में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- जमशेदपुर है मिनी हिंदुस्तान, इंडिया गठबंधन पर जमकर साधा निशाना :video

By on May 19, 2024 0 514 Views

जमशेदपुरः झारखंड के घाटशिला में पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा की. उनकी यह सभा मऊभंडार में आयोजित हुई. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, जमशेदपुर प्रत्याशी विद्युत वरण महतो, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पीएम मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर लोगों का आभार जताया और विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जमशेदपुर मिनी हिंदुस्तान है. इसलिए जमशेदपुर के लोगों का आशीर्वाद मिलने से लगता है पूरा देश आशीर्वाद दे रहा है. भारत माता की जयकारे के साथ पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि आपका उत्साह बता रहा है कि जमशेदपुर में क्या परिणाम आने वाला है. उन्होंने कहा कि मैंने बहुत सालों तक बीजेपी संगठन का काम किया. जब कोई कहता कि चुनावी रैली है सुबह में रख लो, मैं मना कर देता था. आज सुबह-सुबह इतनी भीड़ देखकर काफी खुश हूं. यह अपने आप में नई जागृति है. आपका आभारी हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव देश के भविष्य को सशक्त बनाने, मजबूत बनाने, वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों का भी उज्ज्वल भविष्य निश्चित करने के लिए हैं. पीएम मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या चुनाव में देश की अर्थव्यवस्था पर चर्चा पर होनी चाहिए की नहीं, उद्योगों की चर्चा होनी चाहिए की नहीं, कृषि और राष्ट्रीय सुरक्षा, युवाओं के लिए बनते नए अवसर, इंफ्रास्ट्रक्चर की बात होनी चाहिए कि नहीं.

https://x.com/narendramodi/status/1792072753455169911

उन्होंंने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम के लोगों को इसकी चिंता ही नहीं है. उन्हें विकास क्या है पता नहीं. इनका बस एक ही तरीका है झूठ बोलो, जोर से बोलो, हर तरह से केवल झूठ ही बोलो. इनके मुद्दे हैं गरीब की संपत्ति छिनेंगे, आरक्षण छिनेंगे, मुझे गाली देंगे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के वाले आप लोगों से झूठ बोलते हैं, जिसे पूरा देश जान गया है.

पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड खनिज संपदा में काफी अमीर है, लेकिन यहां इतनी गरीबी क्यों है. आज झारखंड का नाम सुनते ही एक ही दृश्य सामने आता ही नोटों का पहाड़. उन्होंने कहा कि आम लोगों को गरीब रखकर कांग्रेस और झामुमो वालों ने अपने घर में काली कमाई का अंबार लगा रखा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झामुमो, आरजेडी ने झारखंड को हर मौके पर लूटा है और कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है.

कांग्रेस ने अनगिनत घोटाला किया. कांग्रेस ने लूट का रिकॉर्ड बनाया. आरजेडी ने नौकरी के नाम गरीबों से जमीन छीन ली. झामुमो ने कांग्रेस और आरजेडी से यही सब सीखा. झामुमो ने गरीबों और सेना की जमीन हड़पी. इनके घरों से जो पैसे बरामद हुए हैं उसके मालिक आप हैं. उन्होंने कहा कि मोदी इन बेईमानों के ठिकानों से पैसा पकड़ रहा है. मैं आपको गारंटी देता हू कि मैं ये पैसे उन सब गरीबों को लौटा दूंगा. उन्होंने कहा कि मैं यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि ये पैसे जिनके हैं उनको लौटा दूंगा.