Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • शाहजहांपुर: पिज्जा हब में प्रेमी ने दिया वारदात को अंजाम, दुष्कर्म के बाद कर दी नर्स की गला दबाकर हत्या, सुनिये पुलिस का बयान

शाहजहांपुर: पिज्जा हब में प्रेमी ने दिया वारदात को अंजाम, दुष्कर्म के बाद कर दी नर्स की गला दबाकर हत्या, सुनिये पुलिस का बयान

By on May 25, 2024 0 646 Views

शाहजहांपुर ।  शहर के बीचों बीच बने पिज्जा हब में नर्स के साथ कथित रूप से दुष्कर्म के बाद गला दबाकर उसकी हत्या का मामला सामने आया । गुरुवार को युवती अपने प्रेमी के साथ हब में गई थी जहां दोनो ने एक कमरा लिया कुछ देर साथ रहने के बाद युवक खाना लाने की बात कहकर चला गया । कर्मचारी के चेक करने पर नर्स का शव बाथरूम से बरामद हुआ । सूचना पर पुलिस अधीक्षक में मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया । पुलिस टीम में होटल स्टाफ से जानकारी कर साक्ष्य जुटाए ।

पुलिस का बयान सुनने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

https://x.com/shahjahanpurpol/status/1793934786714538094?t=ZX7m3DQoRA13Y5hRp0_xeA&s=08

पुलिस  शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार ने मीडिया को  बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के केरूगंज में स्थित एक होटल में यहीं के निवासी शुभम शुक्ला ने बृहस्पतिवार शाम को एक कमरा किराए पर लिया और वह निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स  को वहां लेकर गया।

उन्होंने बताया कि बाद में शुभम बाहर से खाना लाने की बात कहकर होटल से चला गया। एसपी ने इस मामले में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के हवाले से बताया कि बाद में जब होटल का एक कर्मचारी ऊपर कमरे में पहुंचा तो उसे वहां स्नान गृह में नर्स का शव पड़ा मिला और महिला की गर्दन पर निशान थे।शुक्रवार को युवती के परिजन ने प्राथमिकी दर्ज कराई है । पोस्टमार्टम में दुष्कर्म के उपरांत हत्या की बात सामने आई । परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शुभम सहित दो पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया तथा आरोपी की तलाश के लिए तीन दलों का गठन किया  ।