- Home
- उत्तराखण्ड
- कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ खटीमा विधानसभा क्षेत्र से शुरू ।
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ खटीमा विधानसभा क्षेत्र से शुरू ।
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ खटीमा विधानसभा क्षेत्र से शुरू की गई।

शुक्रवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ खटीमा विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा के साथ शुरु हुआ इसके पश्चात परिवर्तन यात्रा ऐतिहासिक नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा में गई और वहां तमाम शीर्ष नेताओं और उनके हजारों समर्थकों ने मत्था टेका फिर उसके बाद नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र में जनसभा हुई उसके बाद सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करने के पश्चात सभा समाप्त हुई ।

इस परिवर्तन यात्रा में मुख्य रुप से पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार एवं चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत , कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव , प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल , नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह , कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पाण्डे , राजेश धर्माणी , कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ , डॉ. जीत राम , रणजीत सिंह रावत, भुवन कापड़ी , जागेश्वर के विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल , धारचूला के विधायक हरीश धामी, चंपावत के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल , अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी , डीडीहाट के पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रदीप पाल, खटीमा के पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा , काशीपुर से किसान कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव त्रिलोक सिंह अधिकारी , किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता चन्द्र भूषण डोभाल , पूर्व जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह रावत , पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख कुन्दन बिष्ट , कांग्रेसी नेता मनोज पंत , महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर के अध्यक्ष संदीप सहगल (एडवोकेट) मुशर्रफ हुसैन , सचिन नाडिग (एडवोकेट) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी काशीपुर के अध्यक्ष रवि ढींगरा , पूर्व मेयर प्रत्याशी नगर निगम काशीपुर – मुक्ता सिंह , कांग्रेस प्रशिक्षण कमेटी उत्तराखंड की प्रदेश संयोजक इन्दु मान , उत्तराखंड पीसीसी सचिव अलका पाल , उत्तराखंड पीसीसी सदस्य डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी काशीपुर की अध्यक्ष रोशनी बेगम , भीमताल से नितेश बिष्ट , खटीमा से बॉबी राठौर , लालकुआं से प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड गिरधर सिंह , हल्द्वानी से युवा कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर सिंह भुल्लर , प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह प्रिन्स , अमर संधू , गदरपुर से कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी अरोरा , प्रीत ग्रोवर , किसान कांग्रेस कमेटी उत्तराखण्ड के प्रदेश प्रवक्ता (सोशल मीडिया) जितेन्द्र सिंह पांगती (जीतू) आदि कांग्रेसजन भारी संख्या में मौजूद रहे ।

