फिरौती के लिए 2 लड़को का अपहरण का मामला, पुलिस ने चंद घण्टो में ही सुलझाया।
बागेश्वर। पहाड़ में भी अपराध ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां फिरौती के लिए 2 लड़को का अपहरण कर लिया गया । जिसे पुलिस ने चंद घण्टो में ही सुलझा दिया। और आरोपियों को उनके असली ठिकाने पर पहुंचाने की कार्रवाई की जा रही है।
बागेश्वर जनपद के कपकोट से फिरौती हेतु अपहृत 2 लड़को की अल्मोड़ा एवं बागेश्वर एसओजी टीम ने की कुछ ही घण्टों में सकुशल बरामदगी करते हुए चार अपहरणकर्ताओं को खैरना से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों द्वारा इन बच्चों का कपकोट से अपहरण कर लिया था और परिजनों से छह लाख रूपये की फिरौती मांगी जा रही थी। पहाड़ की शांत वादियों में घटित इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किये जाने पर मुख्यमंत्री ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु एक लाख रूपये नगद पुरूस्कार की घोषणा की है। खास बात यह है कि गिरफ्तार चारो अपहरणकर्ताओं की आयु भी 19 से 25 साल के बीच है।
घटनाक्रम के अनुसार गत 08 सितंबर, 2021 को थाना कपकोट क्षेत्र अंतर्गत दो नाबालिग बालक उम्र 16 एवं 13 वर्ष का अपहरण हो गया। इस मामले में हर सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम गांसी, थाना कपकोट, बागेश्वर द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी। हर सिंह द्वारा थाना कपकोट में तहरीर देकर बताया गया था कि उनके नाबालिक पुत्र उम्र 16 वर्ष व उसके दोस्त उम्र 13 व वर्ष जो कि कपकोट अस्पताल दवा लेने गये थे का अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया है। बालकों को छोड़ने के एवज में छह लाख रूपये की फिरौती की मांग की जा रही है। उक्त घटना के सम्बन्ध में सम्बन्ध में थाना कपकोट जनपद बागेश्वर में धारा 364 (A) भादवि बनाम् अज्ञात पंजीकृत किया गया।

