Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • जनपद में कैम्पों के साथ ही मोबाइल टीमों के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

जनपद में कैम्पों के साथ ही मोबाइल टीमों के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

By on September 10, 2021 0 271 Views

हल्द्वानी- जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों पर जनपद में कैम्पों के साथ ही मोबाइल टीमों के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। साथ ही शुक्रवार को कुल्यालपुरा चौराहे, रानीबाग,गौला नदी के पास एसटीपी प्लान्ट में मोबाइल वैक्सीनेशन टीमों द्वारा लोगो को कोविड वैक्सीन लगाई गयी।
सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह ने बताया कि टीमो द्वारा अब घर-घर जाकर भी कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है।
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने जनता से अपील की है कि जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उन्हें कोविड-19 का टीकाकरण जनदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर बिना स्लॉट बुक कराये,अपना आधार कार्ड एंव मोबाइल ले जाकर तुरन्त टीका लगा सकते है।
श्री गर्ब्याल ने कहा कि टीका कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूर्णतया कारगर है, उन्होने सभी व्यक्तियों (गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं, लंबी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति समेत) के लिए पूर्णतया सुरक्षित है। उन्होने कहा कि कोवीशील्ड की दूसरी डोज 84 दिन के बाद तथा कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन के बाद किसी भी टीकाकरण केन्द्र में लगवा सकते है। उन्होनेे कहा कि अधिक जानकारी के लिए अपर प्रतिरक्षण अधिकारी अमित चौहान मोबाइल नम्बर 8630317967 पर सम्पर्क कर सकते है।