Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • मॉर्निंग वॉक पर गए बुजुर्ग को बंधक बनाकर लूटने की कोशिश, CCTV में कैद हुई घटना

मॉर्निंग वॉक पर गए बुजुर्ग को बंधक बनाकर लूटने की कोशिश, CCTV में कैद हुई घटना

By on October 13, 2024 0 462 Views

देहरादून में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. सहसपुर क्षेत्र में घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को बदमाशों ने बंधक बनाकर लूटने की कोशिश की. बुजुर्ग के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. भीड़ देख बदमाश मौके से फरार हो गए. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई.

घटना रविवार सुबह सहसपुर क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार शमशेर सिंह निवासी बड़ोवाला सुबह तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इस दौरान तीन नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग़ को पकड़कर बंधक बना दिया. आरोपी बुजुर्ग़ को लूटने का प्रयास करने लगे. इस बीच बुजुर्ग़ ने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुन बुजुर्ग़ की पत्नी और आसपास के लोग अपने घरों से बाहर आए.

मौके पर भीड़ देख आरोपी मौके से नौ दो ग्यारह हो गए. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी. तहरीर मिलने के बाद के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. बुजुर्ग के साथ हुई लूट की कोशिश सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.