
उधमसिंह नगर जनपद की एसओजी टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर की मारपीट।
उधामसिंह नगर। दिनेशपुर उधमसिंह नगर जनपद की एसओजी की टीम को सूचना मिली कि दिनेशपुर थाना के अंतर्गत जगदीशपुर गांव में अवैध असलहे है। इसी सूचना पर जांच व कार्रवाई करने एसओजी की टीम जब गांव के एक घर में पहुंची तो परिवार के लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एसओजी की टीम पर हमला कर दिया । हमले में एसओजी की टीम से जमकर मारपीट गई। यही नहीं ग्रामीणों ने एसओजी की टीम को बंधक भी बना लिया। वहीं सूत्रों की मानें तो महिला कॉन्स्टेबल के साथ भी ग्रामीणों के द्वारा काफी अभद्रता की गई और मारपीट की गई है। वही पूरे मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि जिन लोगों के द्वारा एसओजी की टीम के साथ मारपीट बंधक बनाना समेत अन्य घटनायें की गई है । इन सभी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। वही दिनेशपुर थाने में सीओ से लेकर तमाम अधिकारी मौजूद है।