Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • कौन बनेगा करोड़पति में रामनगर की बेटी नेहा जोशी 23 अगस्त को नजर आएंगी।

कौन बनेगा करोड़पति में रामनगर की बेटी नेहा जोशी 23 अगस्त को नजर आएंगी।

By on August 21, 2021 0 559 Views

कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के साथ रामनगर की बेटी नेहा जोशी 23 अगस्त को नजर आएंगी। नेहा वर्तमान में चंपावत में पशु चिकित्सक (veterinary doctor) है। नेहा ने कौन बनेगा करोड़पति से साढ़े बारह लाख रुपये जीते हैं। जिससे उत्तरखण्ड में उनके गृह नगर और चंपावत में खुशी का माहौल है। नेहा को सदी के महानायक के साथ बात करने का मौका मिला, और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बारे में अपनी जानकारी का पिटारा उनके सामने खोला। जिससे वह बेहद प्रभावित हुईं।
कौन बनेगा करोड़पति (kbc) में उत्तराखंड के रामनगर की नेहा जोशी ने 12. 5 लाख रुपये जीत लिए। पहाड़ के बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे है। खेल से लेकर फ़िल्म जगत और सेना में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे है।
अब रामनगर के ग्राम धनखोला निवासी डा. नेहा बाठला जोशी जो चम्पावत में बतौर पशु चिकित्सक तैनात हैं। नेहा के पति राहुल जोशी चम्पावत में पशु प्रजनन केंद्र में कार्यरत हैं। अगस्त में नेहा का चयन केबीसी के लिए हुआ। 11 व 12 अगस्त को वह अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठी। इस दौरान 11 सवालों का नेहा ने सही जवाब दिए गए। 12 वें सवाल पर लाइफ लाइफ खत्म होने पर उन्होंने गेम छोड़ दिया। उन्होंने कुल साढ़े 12 लाख रुपये जीते।