- Home
- उत्तराखण्ड
- पालिका बोर्ड बैठक में सभासदों-कर्मचारियों के बीच जमकर नोकझोंक–चेयरमैन के बीच-बचाव से शांत हुआ संग्राम

पालिका बोर्ड बैठक में सभासदों-कर्मचारियों के बीच जमकर नोकझोंक–चेयरमैन के बीच-बचाव से शांत हुआ संग्राम
मसूरी। नगर पालिका परिषद मसूरी की बोर्ड बैठक में पालिका सभासदों और कर्मचारियों में नोकझोंक होती रही और नगर पालिका अध्यक्ष को मध्यस्थता करते हुए बीच-बचाव करना पड़ा इस बीच रूठने मनाने का दौर चलता रहा। बोर्ड बैठक के शुरू होते ही सभासद आरती अग्रवाल द्वारा पालिका कर्मचारी के स्थानांतरण को लेकर एक पत्र सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि पालिका कर्मचारी द्वारा माल रोड बैरियर पर लोगों से अभद्रता की जा रही है जिस पर पालिका कर्मचारी संघ और सभासद आमने-सामने आ गए। मामला बिगड़ता देख पालिका अध्यक्ष को बीच-बचाव करना पड़ा।
पालिका की बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी और कई प्रस्ताव स्वीकृति के लिए शासन को भेजे गए। मुख्य रुप से पुरकुल मसूरी रोपवे की भूमि पर्यटन विभाग को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव पालिका सदन में पेश किया गया जिसमें सभासदों ने कहा कि शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों के विस्थापन के साथ ही रोपवे से होने वाली आय में नगर पालिका की भी हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाए।
नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि पालिका बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए हैं जिससे कि शहर के विकास को गति मिलेगी साथ ही आम लोगों की जरूरतों के अनुरूप विकास कार्य किए जाएंगे उन्होंने कहा कि पालिका परिवार में छोटी घटनाएं होती रहती है लेकिन विकास के लिए सभी प्रतिबद्ध हैं। पालिका सभासद जसवीर कौर ने कहा कि कुछ कर्मचारी पालिका सभासद से दुर्व्यवहार करते हैं जिसकी शिकायत आज पालिका अध्यक्ष से की गई उन्होंने कहा कि पालिका सभासद जनता की आवाज और जनता की समस्याओं को लेकर आते हैं ।