Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • थाना दिवस पर थाना कालाढूंगी में जनता की परेशानियों को सुना गया।

थाना दिवस पर थाना कालाढूंगी में जनता की परेशानियों को सुना गया।

By on September 19, 2021 0 328 Views

कालाढुंगी। (शाकिर हुसैन)शनिवार को थाना दिवस पर थाना कालाढूंगी में जनता की परेशानियों को सुना कालाढूंगी।थाना दिवस पर कालाढूंगी थाने में जनता दरबार लगाया गया जिसमें जनता की जन समस्याओं को सुना वह जल्दी ही उन समस्याओं को हल करने के बारे में भी कहा गया ।
साथ में क्षेत्र के वार्ड सभासद भी रहे और उन्होंने कालाढूंगी शहर में होने वाली परेशानियों से पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी बीएस भाकुनी
वह कालाढूंगी थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत को समस्याओं से अवगत कराया वह नशे के खिलाफ और अतिक्रमण के खिलाफ बातचीत की इसी बातचीत के साथ साथ कोटाबाग के ग्राम प्रधानों वे कालाढूंगी के आसपास के गांव के ग्राम प्रधानों ने अपने अपने ग्राम से होने वाली समस्याओं को बताया वह उन समस्याओं से गांव वासियों को राहत दिलाने के लिए भी बात की
इन सभी बातों के पश्चात थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने दो एंड्राइड मोबाइल एप के बारे में भी लोगों को बताया और नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत जनता के लिए दो नंबर भी बताएं जिन पर फोन करके अपने आसपास के होने वाली गतिविधियों पर नजर रख कर के पुलिस को अवगत करा सकते हैं अवगत कराने वाले की पहचान गुप्त रखने के लिए भी बताया गया साथ ही साथ बताते चलें अब बाजारों में अनियमित तरीके से बाजारों में ठेले व दुकान लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जो लोग अपने ठेले पर खाद्य प्रताप के साथ शराब का सेवन कराते हैं उन लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी