Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • रोडवेज का स्टीयरिंग फेल होने से बस बिजली की पोल से टकराई, बड़ा हादसा होते होते टला।

रोडवेज का स्टीयरिंग फेल होने से बस बिजली की पोल से टकराई, बड़ा हादसा होते होते टला।

By on January 4, 2025 0 342 Views

रामनगर।रामनगर मे उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया ज़ब एक बस का स्टीयरिंग जाम हो गए। कलियावाला जा रही यह बस रोडवेज की थी. जो कोतवाली के पास एक बिजली के खम्बे से जा टकराई. जिससे हादसा टल गया. लेकिन इस दौरान इसने एक सब्जी वाले ठेले को टक्कर मार दी. जिससे उसके ठेले और सब्जियों का नुकसान हो गया।