Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फांटो में 1 नवंबर से पर्यटको के लिए सफारी शुरु किये जाने की कवायद शुरू

तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फांटो में 1 नवंबर से पर्यटको के लिए सफारी शुरु किये जाने की कवायद शुरू

By on September 20, 2021 0 260 Views

रामनगर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फांटो में 1 नवंबर से पर्यटको के लिए सफारी शुरु किये जाने की कवायद शुरू की जा रही है। इसके लिए सोमवार को रामनगर स्थित डीएफओ कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे तय किया गया कि इस टूरिज्म जोन में पहले चरण में सुबह 40 और शाम को 40 जिप्सियों के माध्यम से सफारी कराई जाएगी।
यहां के लिए 200 जिप्सियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। जिसमे स्थानीय लोगो के लिये 100 जिप्सियों का रजिस्ट्रेशन आरक्षित रखी गयी है। यहां के लिए इंट्री और निकासी मालधन से होगी।
यहां की बुकिंग कॉर्बेट के तर्ज पर की जाएगी। अभी ऑफ लाइन मोड में इस व्यवस्था को चलाया जाएगा। यहां की जिप्सियों के लिए 2500 रुपये शुल्क तय किया गया है। जबकि परमिट की फीस कॉर्बेट के हिसाब से ही ली जाएगी। यहां के लिए नए गाइड की व्यवस्था जल्द ही शुरू की जाएगी।
इस जोन में जिप्सी ड्राइवर और पर्यटको को कोविड के नियमो का पालन करना अनिवार्य होगा। जिसके बाद ही उन्हें जोन में जाने की अनुमति दी जाएगी। विधायक दीवान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में डीएफओ बी एल शाही के साथ रेंजर देवेंद्र रजवार, राजकुमार के साथ ही मालधन और रामनगर के आसपास के बीजेपी के नेता उपस्थित रहे।