- Home
- उत्तराखण्ड
- पुरानी सब्जी मंडी के दुकानदारों ने नगर पालिका के ईओ को 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सोपा।
पुरानी सब्जी मंडी के दुकानदारों ने नगर पालिका के ईओ को 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सोपा।
रामनगर।पुरानी सब्जी मंडी के दुकानदारों ने नगर पालिका के ईओ भरत त्रिपाठी को 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया।दिये गए ज्ञापन मे उन्होंने कहा कि पुरानी सब्जी मंडी के फड़ बाज़ार सराय सब्जी मंडी व मछली बाज़ार स्थित पार्क में हर साल स्वतंत्र दिवस व गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया जाता है।उन्होंने बताया कि सड़कों की हालत बहुत खस्ता है और नालियों भी क्षतिग्रस्त हो गई है।बताया कि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को आने जाने मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।उन्होंने सड़कों नालियों पानी की व्यवस्था और सोचालय की व्यवस्था किए जाने की मांग की।ईओ भरत त्रिपाठी ने जल्द कार्य करने का आश्वासन दिया है।इस दौरान मोहम्मद जुल्फिकार मोहम्मद दानिश अहमद रजा आफाक हुसैन अबुबकर मकरानी ज़ाकिर हुसैन आदि मौजूद रहे।

