Breaking News
  • Home
  • खेल
  • खेल महाकुम्भ का समापन।

खेल महाकुम्भ का समापन।

By on October 27, 2021 0 351 Views

कालाढुंगी। (शाकिर हुसैन) खेल महाकुंभ 2021 के द्वितीय दिवस कार्यक्रम आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बैलपड़ाव में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के प्रधानाचार्य डॉ0 देवकी दास के कर कमलों द्वारा किया गया तत्पश्चात अंडर-14 बालिका वर्ग की 800 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया तथा इसी क्रम में बालिका वर्ग की सभी प्रतियोगिताएं गोला फेंक, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो आदि संपन्न कराई गई कबड्डी का शुभारंभ खेल युवा कल्याण विभाग के बी0ई0ओ0 बी0एन0कांडपाल द्वारा किया गया तथा सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल तथा प्रमाण पत्र वितरित किए गए खेल कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए अनेक विद्यालयों से आए व्यायाम शिक्षक नरेंद्र कुमार, मनोज गजरौला, नरेश कुमार टम्टा, ममता जोशी पाठक, भागीरथी मेहरा एवं विद्यालय के व्यायाम शिक्षक खेल महाकुंभ प्रभारी न्याय पंचायत बैलपड़ाव एस0 पी0 सिंह द्वारा कर्मठता से प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई इसी क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज बैलपड़ाव के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा उनको दिए गए सभी दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया गया मंच संचालन महेंद्र आर्या द्वारा किया गया।