
एनसीसी दिवस पर रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
रामनगर।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में 73वां एनसीसी दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।एनसीसी दिवस के अवसर पर 79 यूके. एवं 24गर्ल्स बटालियन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ.जी.सी.पंत ने किया।आजादी के अमृत महोत्सव पर वीर शहीदों को स्मरण करते हुए एनसीसी प्रभारी डॉ.डी.एन.जोशी ने एनसीसी के महत्व,उद्देश्यों एवं लक्ष्यों को धारण कर राष्ट्र सेवा में तत्पर रहने की अपील की।डॉ.सुमन कुमार ने एकता और अनुशासन का पालन कर भारत राष्ट्र की सैन्य महाशक्ति बनकर आगे आने की बात कही। लेफ्टिनेंट(डॉ.)कृष्णा भारती ने एनसीसी दिवस की बधाई दी। एनसीसी के छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कमलजीत सिंह ने देशभक्ति गीत, धर्मेंद्र कुमार ने कुमाउँनी गीत,ममता ग्रुप द्वारा समूह गीत प्रस्तुत किया गया।भावना, मेघा,वन्दना, श्रुति हाल्सी ने कुमाऊँनी एवं गढ़वाली लोकगीतों पर नृत्य किया।सोलो डान्स में रचना ने शास्त्रीय संगीत पर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।इन्दु,नीशु व आरती ग्रुप ने पंजाबी डान्स प्रस्तुत किये।राहुल रिखाड़ी,हर्षित बिष्ट व संजना बिष्ट ने अपने विचार व्यक्त किए। प्राचार्य प्रो.पन्त ने समस्त कैडेट्स को उनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की।उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ साथ एनसीसी में भी राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित करने की आशा व्यक्त की।मंच संचालन ममता व हिमानी निगल्टिया ने संयुक्त रूप से किया।